मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जून 2010

ग्वालियरःभरे जाएंगे शिक्षकों के खाली पद

काम धंधे के लिए भटक रहे बेरोजगारों के दिन फिर सकते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के रिक्त पदों पर जून अंत तक नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सभी जिलों में शिक्षकों की गणना भी होगी ताकि नए पद भी सृजित हो सकें।

ग्वालियर-चम्बल संभाग में संविदा शाला शिक्षकों के चार सौ पद रिक्त हैं। इनमें सर्वाधिक 254 पद संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 के हैं। इसके अलावा वर्ग-1 के 4 व वर्ग-3 के 142 पद अंचल में रिक्त हैं। इन पदों को भरने के लिए पिछले सत्र में प्रयास हुए थे पर उम्मीदवार न मिलने के कारण इनको भरा नहीं जा सका है।

प्रदेश में संविदा शाला शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अभी 1 अप्रैल 2008 की स्थिति में हो रही है। दो साल में स्थिति में आए बदलाव के कारण ही रिक्त पदों की गणना 1 अप्रैल 2010 की स्थिति में करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं। इस काम के लिए हर जिले को 30 जून तक का समय दिया गया है। उम्मीद है कि नए सिरे से रिक्त पदों की गणना होने से हर जिले में बड़ी संख्या में खाली पद निकल आएंगे।

जिले का बुरा हाल

स्कूल शिक्षा विभाग ने संविदा शाला शिक्षकों की भर्ती के मामले में जिले की स्थिति को निराशाजनक माना है। सूत्र बताते हैं कि प्रदेशस्तर पर हुई समीक्षा के बाद यह बात सामने आई है कि जिले में आवंटित पदों की तुलना में 48.14 फीसदी पद ही भर सके हैं। इसी कारण संविदा शाला शिक्षकों के नियोजन के मामले में जिले को 41 वा नंबर मिला है। इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने असंतोष व्यक्त करते हुए 30 जून तक काउंसिलिंग के माध्यम से पद भरने को कहा है। प्रमुख सचिव ने पद न भर पाने का कारण भी जिले के अफसरों से पूछा है।


स्कूल शिक्षा विभाग से मिले निर्देश पर सभी वर्ग के संविदा शाला शिक्षकों के नियोजन के लिए गणना की जा रही है। जिले में रिक्त पदों की सही स्थिति 30 जून के बाद ही साफ हो सकेगी।

डीआर ज्ञानानी, जिला शिक्षा अधिकारी(संजय बौहरे, दैनिक भास्कर,भोपाल,20.6.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।