मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जून 2010

केट के नतीजे घोषित, ईवा ने किया टॉप

दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए इंग्लिश ऑनर्स कोर्स करने के लिए 9 जून को आयोजित कॉमन एप्टीटच्यूड टेस्ट फॉर इंग्लिश (केट) की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। ईवा दीक्षित ने 93.6 अंक प्राप्त कर केट में टॉप किया है। जबकि अनुज गुप्ता 93.5 के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

उल्लेखनीय है कि यह रिजल्ट निर्धारित तिथि से पहले ही घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट के लिए २३ जून तिथि निर्धारित की गई थी। दूसरी बार आयोजित इस परीक्षा में करीब साढ़े ९ हजार छात्र पंजीकृत हुए थे। अब रिजल्ट के बाद अंग्रेजी विभाग ने सभी १७ कॉलेजों को रिजल्ट की सीडी भेज दी है। इस रिजल्ट के आधार पर स्टूडेंट १७ में से किसी भी कॉलेज में अपने स्कोर के मुताबिक दाखिला ले सकेंगे।

केट के रिजल्ट में सामान्य ६३६0 छात्रों की मेरिट रैकिंग बनी हैं, इनमें ओबीसी के ४६५ छात्र हैं। केट के नतीजे में ७0 फीसदी केट प्रवेश परीक्षा के परिणाम को व ३0 फीसदी १२वीं के अंकों को आधार बनाया गया है। अब २३ जून को शुरू होने वाली दाखिला प्रक्रिया में ही वह अंग्रेजी ऑनर्स में दाखिला ले सकते हैं। छात्रों को भटकना न पड़े इसलिए डीयू की वेबसाइट पर रिजल्ट की सूची उपलब्ध करा दी गई है। मालूम हो कि इस साल केट में मिरांडा हाउस, लेडी श्रीराम, देशबंधु, शहीद भगत सिंह, भारती और श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, हिंदू, इंद्रप्रस्थ, कमला नेहरू, महाराजा अग्रसेन, सत्यवती सांध्य, शिवाजी, श्याम लाल, स्वामी श्रद्घानंद, जाकिर हुसैन और जाकिर हुसैन सांध्य कॉलेजों ने हिस्सा लिया था(दैनिक भास्कर,दिल्ली,20.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।