जमशेदपुर स्थित बीडब्ल्यू सिनोवेट सर्वे में इस बार जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (एक्सएलआरआई) को तीसरी रैंकिंग मिली है। संस्थान को देश के तीसरे सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूल होने का गौरव प्राप्त हुआ है। पहले स्थान पर एक बार फिर आईआईएम अहमदाबाद ने कब्जा जमाया है, जबकि दूसरे नंबर आईआईएम कोलकाता बरकरार है।
इस सर्वे में एक्सएलआरआई को तेजी से बढ़ता बिजनेस स्कूल बताया गया है। सर्वे से इस बार आईआईएम लखनऊ समेत कई संस्थानों ने खुद को अलग रखा है। सर्वे में इस बार संस्थान की आधारभूत संरचना का ख्याल तो रखा ही गया है, साथ ही शैक्षणिक स्तर, प्लेसमेंट, पैकेज और संस्थान की ब्रांडिंग को भी ध्यान में रखा गया है।
यही नहीं, संस्थान की भौतिक स्थिति को भी देखा गया है। पुराने संस्थानों में खास तौर पर यह देखा गया कि इन्होंने समय के अनुसार खुद को अपडेट किया अथवा नहीं। इस सिलसिले में एक्सएलआरआई को सबसे पुराने बिजनेस स्कूल के रूप में चिन्हित किया गया। मालूम हो कि इसकी स्थापना सन 1949 में की गई थी(अनिमेष नचिकेता,दैनिक भास्कर,झारखंड,20.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।