मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जून 2010

गांव जाने वाले डाक्टरों को बोनस अंक

केंद्र ने पिछड़े राज्यों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावी करने की अनोखी योजना तैयार की है। अब उन राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले स्नातक डाक्टरों को आंतरिक परीक्षा में अतिरिक्त अंक मिलेगा। सरकार ने फैसला किया है कि पूर्वोत्तर और उत्तरी भारत के 11 राज्यों के हाल ही में चिकित्सा में स्नातक पूरा करने वाले जो छात्र अपने राज्य के ग्रामीण इलाकों में एक साल काम करेंगे उन्हें अखिल भारतीय परास्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 10 प्रतिशत अतिरिक्त नंबर दिए जाएंगे। दो साल काम करने पर 20 तथा तीन साल काम करने पर 30 प्रतिशत छूट मिलेगी। इन राज्यों में असम, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में मैं देश को तीन भागों में बांटूंगा। जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखता हूं जो पूर्वोत्तर के समान है। कश्मीर की तरह ही पूर्वोत्तर में आतंकवाद, अलग थलग पड़ने की समस्या, पहुंच की कमी, पहाडि़यां और अत्यंत कठिन जीवन है(दैनिक जागरण,राष्ट्रीय संस्करण,20.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।