इन दिनों इंटर्नशिप करने के लिए भारतीय तकनीकी संस्थान (आईआईटी) के छात्रों को कनाडा जमकर रास आ रहा है। इसकी वजह है कि कनाडा ने भारतीय छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए एक खास इंटर्नशिप कार्यक्रम तैयार किया है। अश्विन राघवन और अंकित जैन टोरंटो में एमआईटीएसीएस ग्लोबलिंक-इंडिया प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत विलक्षण प्रतिभा के धनी छात्रों को शोधकर्ताओं के साथ काम करने का मौका मिलता है। राघवन और जैन टोरंटो यूनिवर्सिटी में अलग-अलग लघु परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। दोनों ने शुक्रवार को एडवांसिंग एक्सीलेंस इन स्ट्रेटेजिक एंगेजमेंट विथ इंडिया नामक वर्कशॉप में पे्रजेंटेशन दिया। राघवन और जैन के प्रेजेंटेशन को वर्कशॉप में आए कनाडा की शीर्ष यूनिवर्सिटीज के सौ से ज्यादा शोधकर्ताओं ने सराहा। इन शोधकर्ताओं ने दोनों छात्रों से अपने अनुभव बांटे। राघवन और जैन ने बताया, इस कार्यक्रम की सबसे अच्छी बात यह है कि इससे छात्रों को शीर्ष शोधकताओं से सीधे बातचीत करने का मौका मिलता है। साथ ही कार्यक्रम से कई अवसर भी मिलते हैं। कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटीज एंड कॉलेजेज ऑफ कनाडा (एयूसीसी) और भारतीय वाणिज्य और उद्योग चैंबर (फिक्की) के सहयोग से किया गया था। ओटावा में तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में कनाडा की 30 यूनिवर्सिटीज के सौ से ज्यादा प्रतिभागी समेत भारत के निजी क्षेत्रों के कई विशेषज्ञ शामिल थे(Dainik Jagran,13.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।