बिहार की प्रतिभाओं को सही माहौल व अवसर प्रदान करने की कोशिश के तहत शनिवार को पटना कालेज के सेमिनार हाल में मिशन 50 का उद्घाटन शिक्षा मंत्री हरिनारायण सिंह ने किया। यह संस्थान संघ लोक सेवा की सिविल सेवा परीक्षा के नि:शुल्क मार्गदर्शन के लिए स्थापित किया गया है, जिसमें आईएएस अधिकारी व शिक्षाविद मिलकर चुने गए विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। आज के कार्यक्रम में संस्थान में अध्ययन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट का भी प्रकाशन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने छात्रों को देश का भविष्य बताया। उन्होंने अपेक्षा जताई कि मिशन 50 बिहार में केंद्रीय सिविल सेवा परीक्षा के लिए माकूल माहौल तैयार करेगा। इस अवसर पर शिक्षाविद डा. बलराम तिवारी ने संस्थान के विद्यार्थियों को अपने मार्गदर्शन का आश्र्वासन दिया। शिक्षाविद मो. शरीफ, कुमार मंगलम, उमाशंकर सिंह, प्रमोदानंद दास, नारायण झा, रासबिहारी सिंह व भारती एस कुमार ने भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। मिशन 50 की स्थापना करने वाले आईएएस अधिकारी रणजीत कुमार व इंजीनियर इंद्रभूषण नारायण ने बताया कि छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए आईएएस अधिकारियों व विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम बनाई गई है। आईएएस अधिकारी प्रणव कुमार, भगवती चरण, अमित कुमार, असीमा जैन, रंजीत कुमार, कुमार अमित, उज्ज्वल घोष, रमन कुमार व उमाशंकर सिंह ने भी छात्रों को संबोधित किया। मंच संचालन डा. अमिताभ कुमार अमन ने किया। आज मिशन 50 में नामांकन के लिए 9 जून हुई प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट भी प्रकाशित किया गया। प्रवेश परीक्षा में पूर्व निर्धारित 50 से अधिक 143 छात्रों का चयन किया गया, क्योंकि कई छात्रों के अंक समान थे। उनके लिए क्लास 13 जून को आईबीएन क्लासेस (धरहरा कोठी, नया टोला, पटना) में आरंभ हो जाएगी। (रोहित कुमार निरंजन कुमार,Dainik Jagran,Patna,13.6.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।