राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2011 की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों से वसूले जाने वाले शुल्क में सौ रूपए की बढोतरी कर दी है। शिक्षकों को मिलने वाले भत्तों तथा पारिश्रमिक में भी 50 प्रतिशत से अधिक वृद्धि की गई है। इसके अलावा बोर्ड ने गुरूवार को कई प्रस्ताव पास किए।
गुरूवार को बोर्ड का अधिवेशन अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इसमें ज्यादातर प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। बोर्ड की ओर से सभी जिलों में विद्यार्थी सेवा केंद्र खोले जाएंगे। इन केंद्रों पर विद्यार्थी अपने दस्तावेजों की प्रतिलिपि तथा मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।
गुरूवार को बोर्ड का अधिवेशन अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इसमें ज्यादातर प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। बोर्ड की ओर से सभी जिलों में विद्यार्थी सेवा केंद्र खोले जाएंगे। इन केंद्रों पर विद्यार्थी अपने दस्तावेजों की प्रतिलिपि तथा मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।
बोर्ड के प्रमुख फैसले
- नियमित विद्यार्थी से 350 तथा स्वयंपाठी से 425 रूपए शुल्क वसूला जाएगा। साथ ही मार्कशीट, सर्टीफिकेट तथा माइग्रेशन एक साथ उपलब्ध कराएगा। दसवीं के विद्यार्थियों को भी माइग्रेशन मुफ्त मिलेगा।
- वर्ष 2010-11 के लिए 142.25 करोड के बजट को मंजूरी। 92 करोड के लेखानुदान प्रस्तावों को भी मंजूरी। बोर्ड भंग हो जाने से वर्ष 2009-10 का बजट पास नहीं हो सका था।
- दसवीं की कॉपी जांचने के लिए शिक्षकों को अब 6 के बजाए 9 रूपए प्रति कॉपी तथा बारहवीं की कॉपी के लिए 12 रूपए मिलेंगे। वृद्धि वर्ष 2010 से ही लागू होगी।
- प्रमुख या अतिरिक्त प्रमुख परीक्षक को सह परीक्षक का काम देखने पर दसवीं के लिए डेढ सौ के बजाए दो सौ रूपए तथा बारहवीं के लिए 175 के बजाए 250 रूपए मिलेंगे। बंडल लाने व ले जाने पर फुटकर व्यय के लिए 125 रूपए मिलेंगे।
- संवीक्षा उत्तर पुस्तिका पुन: गणना के लिए 2.50 रूपए के बजाए 4 रूपए प्रति कॉपी मिलेंगे।
- प्रश्न-पत्र निर्माण के लिए 400 के बजाए 1500 तथा 500 के बजाए 2000 रूपए तक बढोतरी।
- केंद्राधीक्षकों को प्रति परीक्षाकाल 80 रूपए तथा सह केंद्राधीक्षक को 70 रूपए मिलेंगे। अन्यों के भत्तों में भी बढोतरी। रेसा के प्रदेश महामंत्री एवं बोर्ड सदस्य धर्मेद्र जाटव तथा पुरूषोत्तम भारद्वाज के बढोतरी इसी सत्र से करने के आग्रह को स्वीकार कर लिया गया।
- कक्षा 9 से 12 में नियमित प्रवेश के लिए आयु सीमा का बंधन समाप्त।
- नवगठित परीक्षा समिति, वित्त समिति, मान्यता समिति, मूल्यांकन समिति, अध्यापक कल्याण कोष तथा अन्य समितियों के गठन को मंजूरी(Rajasthan Patrika,11 june,2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।