यूनेस्को ने इग्नू के मीडिया स्कूल को साउथ एशिया का नोडल सेंटर बनाने और स्कूल में 'यूनेस्को चेयर फॉर मीडिया स्टडीज' स्थापित करने की घोषणा की है। इग्नू के मीडिया स्कूल को साउथ एशिया में मीडिया मैपिंग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
स्कूल द्वारा चलाए जा रहे एमए जर्नलिजम ऐंड मास कम्यूनिकेशन कोर्स को यूनेस्को की ओर से इंटरनैशनल लेवल पर मान्यता भी दी जा चुकी है। स्कूल के निदेशक प्रो. शंभूनाथ सिंह ने बताया कि इस संबंध में यूनेस्को और इग्नू के बीच समझौता भी हो चुका है। उन्होंने बताया कि इग्नू का मीडिया स्कूल साउथ एशिया में संचालित मीडिया संस्थानों की मैपिंग और रेटिंग करेगा।
इसकी रिपोर्ट और सुझाव के आधार पर यूनेस्को संबंधित सेंटरों को 'सेंटर ऑफ एक्सिलेंस' का अवॉर्ड भी देगा। इस रेटिंग का आधार यूनेस्को द्वारा तय किए गए स्टैंडर्ड होंगे। यूनेस्को चेयर फॉर मीडिया स्टडीज के तहत रिसर्च और मीडिया से जुड़ी भविष्य की योजनाएं बनाई जाएंगी और इसका खर्च यूनेस्को और इग्नू मिलकर उठाएंगे(NBT,12.6.2010)।
स्कूल द्वारा चलाए जा रहे एमए जर्नलिजम ऐंड मास कम्यूनिकेशन कोर्स को यूनेस्को की ओर से इंटरनैशनल लेवल पर मान्यता भी दी जा चुकी है। स्कूल के निदेशक प्रो. शंभूनाथ सिंह ने बताया कि इस संबंध में यूनेस्को और इग्नू के बीच समझौता भी हो चुका है। उन्होंने बताया कि इग्नू का मीडिया स्कूल साउथ एशिया में संचालित मीडिया संस्थानों की मैपिंग और रेटिंग करेगा।
इसकी रिपोर्ट और सुझाव के आधार पर यूनेस्को संबंधित सेंटरों को 'सेंटर ऑफ एक्सिलेंस' का अवॉर्ड भी देगा। इस रेटिंग का आधार यूनेस्को द्वारा तय किए गए स्टैंडर्ड होंगे। यूनेस्को चेयर फॉर मीडिया स्टडीज के तहत रिसर्च और मीडिया से जुड़ी भविष्य की योजनाएं बनाई जाएंगी और इसका खर्च यूनेस्को और इग्नू मिलकर उठाएंगे(NBT,12.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।