नि:शुल्क कोचिंग के बदले इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी के संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम देकर देश भर में ख्याति बटोर चुके पटना के सुपर 30 ने अब सीटों की संख्या में दोगुने की वृद्धि करते हुए इसे झारखंड तक विस्तारित करने की योजना बनाई है। इसके लिए अगले दो सप्ताह के अंदर प्रदेश के तीन शहरों जमशेदपुर, रांची व धनबाद में प्रवेश परीक्षा होगी। 30 छात्रों का चयन होगा। प्रवेश परीक्षा के दौरान छात्रों से एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम पर आधारित 11वीं कक्षा के प्रश्न पूछे जाएंगे। हालांकि अभी इसके लिए आवेदन वितरण की तिथि निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन बताया जाता है कि आवेदन पत्र बैंक के माध्यम से बंटेंगे (Dainik Jagran,Ranchi,13.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।