झारखंड में जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआई में दो नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाने की तैयारी है। ये दोनों पाठ्यक्रम अपने आप में देश के प्रबंधन संस्थानों के लिए नए हैं और अनोखे भी। कोर्स का नाम है मास्टर प्रोग्राम इन आर्गनाइजेशनल डेवलपमेंट और मास्टर आफ साइंस इन फाइनेंस प्रोग्राम। ये दोनों ही कोर्स एक्सएलआरआई में अमेरिका के वेथरहेड स्कूल आफ मैनेजमेंट क्लीवलैंड के सहयोग से शुरु किए जाएंगे। इसके लिए बाकायदा दोनों संस्थानों के बीच करार भी हो चुका है।
वेथरहेड स्कूल आफ मैनेजमेंट के डीन मोहन रेड्डी ने बताया कि भारत में पहली बार इस कोर्स को एक्सएलआरआई में शुरू किया जाएगा। पूरे देश में यह कोर्स फिलहाल सिर्फ एक्सएलआरआई में ही कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले सत्र से इस कोर्स का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार कर लिया गया है। इसके लिए बाकायदा एक्सएलआरआई में अमेरिकी प्रोफेसरों की मदद से फैकल्टी डेवलपमेंट वर्कशाप का आयोजन किया जाएगा जिसमें डा. डेविड पराइडर और रान फ्राइड फैकल्टी मेंबरों को इस नए कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। चूंकि यह कोर्स देश के छात्रों व मैनेजमेंट शिक्षकों के लिए नया है, इसलिए इस बाबत फैकल्टी वर्कशाप को जरूरी माना गया है। दोनों संस्थानों में इस कोर्स के संचालन हेतु पहले ही करार हो चुका था, अब इसे मूर्त रूप देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
मोहन रेड्डी के मुताबिक एक्सएलआरआई संग मिलकर वेथरहेड स्कूल आफ मैनेजमेंट अन्य कई वेंचर पर काम शुरू करने की रणनीति बना रहा है, लेकिन फिलहाल मास्टर प्रोग्राम इन आर्गनाइजेशनल डेवलपमेंट और मास्स्टर आफ साइंस इन फाइनेंस प्रोग्राम कोर्स शुरू करने के कोर्स पर ही काम शुरू किया जा सका है।
उन्होंने बताया कि कोर्स में चालीस छात्रों को यह नई विधा सिखाई जाएगी। बाकायदा 40 छात्रों का चयन भी कर लिया गया है। छात्रों का चयन जेवियर एडमिशन टेस्ट से अलग होगा। हालांकि इसमें दाखिला पाने के लिए छात्रों को प्रबंधकीय अनुभव होना आवश्यक होगा। पांच साल तक किसी कंपनी में प्रबंधक के रूप में काम करने वाले को ही इस नये कोर्स में दाखिला मिलेगा(दैनिक भास्कर,5 जून,2010 में जमशेदपुर से अनिमेष नचिकेता की रिपोर्ट)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।