हेरिटेज इंस्टीट्यूट आफ होटल एण्ड टूरिज्म की सभी चरणों की आल इण्डिया प्रवेश परीक्षा में करीब 3200 से अधिक परिक्षार्थियों ने भाग लिया। यह प्रवेश परीक्षा लखनऊ, इलाहाबाद, नई दिल्ली, शिमला, पटना, चंडीगढ़, रांची और मुम्बई सहित विभिन्न सेंटरों पर आयोजित की गयी। संस्थान के समूह अध्यक्ष डी. के. सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि रोजगार के परिपेक्ष होस्पिटेलिटी इंडस्ट्रीज का क्षेत्र एक उदयीमान नक्षत्र की तरह है, जिसमें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार की असीम संभावनाएं है। यह ऐसा क्षेत्र है जो सदैव मानव दक्षता की परिधि में बना रहेगा। इसको इससे अलग नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि हमारे यहां शिक्षा का खुशनुमा वातावरण है। हमारी सोच है कि अति आधुनिक विकल्पों के साथ छात्रों में अध्ययन के प्रति लगाव पैदा करना। हमारे इन्फ्रास्ट्रक्चर में अति आधुनिक लैब, मल्टीमीडिया युक्त क्लास रूम, अपने विषय में दक्ष फैकल्टी उपलब्ध है। हमारी पहली प्राथमिकता आगरा में अपना कैम्पस बनाना, जिसकी जमीन अधिग्रहीत कर ली गयी है, जहां पर निर्माण कार्य चल रहा है। यह एक वर्ष में तैयार हो जायेगा। इसके अलावा आने वाले समय में हम दिल्ली, कोलकत्ता, सिंगापुर, मारिशस एवं इन्दौर, दुबई एवं मारिशस में आने वाले प्रोजेक्ट भी विचाराधीन हैं(दैनिक जागरण,गोरखपुर,22.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।