मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जुलाई 2010

काशी हिंदू विश्वविद्यालय की मेडिकल प्रवेश परीक्षा को पारदर्शी बनाने का निर्देश

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के परास्नातक मेडिकल कोर्स की 32 सीटों पर किये गये प्रवेश को अंतिम रूप देते हुए इस संबंध में उठे विवादों का पटाक्षेप कर दिया है। साथ ही विश्र्वविद्यालय को भविष्य में संदेह से परे स्वतंत्र व निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली अपनाने का निर्देश दिया है। न्यायालय ने कहा है कि विश्र्वविद्यालय की ओर से अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र और ओएमआर की कार्बन कापी तथा परिणाम घोषित होने के बाद उत्तर नोट वेबसाइट के जरिये उपलब्ध कराया जाय। न्यायालय ने परास्नातक मेडिकल प्रवेश प्रक्रिया 30 जून तक पूरी कर लेने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को देखते हुए हस्तक्षेप नहीं किया और कहा कि चयन परिणाम में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कुलपति ने स्वयं ही आदेश दे दिया है। न्यायालय ने यह भी कहा है कि अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र, ओएमआर की कार्बन कापी व उत्तर नोट्स की जानकारी पाने का अधिकार है(दैनिक जागरण,गोरखपुर,22.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।