मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जुलाई 2010

इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालयःबीटेक की काउंसलिंग 24 से

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ (आईपी) यूनिवर्सिटी में बीटेक कोर्सेज की काउंसलिंग की डेट एक दिन के लिए आगे बढ़ा दी गई है। अब बीटेक की काउंसलिंग 24 जुलाई से शुरू होगी। यूनिवर्सिटी के मुताबिक, 21 जुलाई को शाम पांच बजे के बाद इंजीनियरिंग कोर्सेज का काउंसलिंग शेडयूल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

24-25 जुलाई को सिख माइनॉरिटी कैटिगरी और डिफेंस कैटिगरी की काउंसलिंग शुरू होगी, जबकि 26 जुलाई से जनरल और दूसरी रिजर्व कैटिगरी की काउंसलिंग का प्रोसेस शुरू हो जाएगा। वहीं, बीआर्क कोर्स की काउंसलिंग के लिए यूनिवर्सिटी ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है।

बीटेक कोर्सेज में किस रैंक के स्टूडेंट्स को किस दिन काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा, इसके बारे में पूरा ब्यौरा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दिया जाएगा। खास बात यह है कि बीटेक कोर्सेज में सबसे अधिक सीटें हैं और सबसे अधिक स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है, लेकिन इस कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को काफी इंतजार करना पड़ रहा है।

यूनिवर्सिटी में अधिकतर कॉलेजों की फर्स्ट काउंसलिंग पूरी होने को है और दूसरी काउंसलिंग की तैयारी भी शुरू हो गई है। हालांकि, यूनिवर्सिटी कह रही है कि 2 अगस्त से शुरू होने वाले नए सेशन से पहले बीटेक की फर्स्ट काउंसलिंग का प्रोसेस पूरा कर लिया जाएगा(नभाटा,दिल्ली,20.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।