भौतिकी के शिक्षक व पटना में जीनियस-40 के संस्थापक ई. भूपेश कुमार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली ने बतौर विजटिंग प्रोफेसर आमंत्रित किया है। गत 12 जुलाई को भेजे गये अनुरोध पत्र में आईआईटी ने श्री कुमार को 3.75 लाख के ग्रॉस वेतन पर आमंत्रित किया है। इसके अलावा उन्हें अन्य भत्ते भी दिये जायेंगे। पिछले माह आईआईटी, दिल्ली ने श्री कुमार को भौतिकी में विशेष अध्यापन व जीनियस 40 की सफलता के लिए सम्मानित किया था। आईआईटी ने जीरो फिजिक्स पर उनके शोध तथा इरोडोव के सॉल्यूशन की भी प्रशंसा की थी। श्री कुमार को ज्वायन करने के लिए 6 अगस्त तक का समय दिया गया है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि वे इसपर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें आईआईटी, दिल्ली में पढ़ाना पड़ा तो वे इसके लिए संस्थान से एक भी पैसा नही लेंगे। श्री कुमार ने कहा कि अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकालकर वे कुछ कक्षाएं ले छात्रों की सेवा करना चाहते हैं और इसके लिए संस्थान से कोई मेहनताना नहीं लेंगे(दैनिक जागरण,पटना,22.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।