सिर्फ 50 सीटें और उसके लिए 5000 आवेदन। यह हाल नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (एनटीटी) का है। प्रदेश में सिर्फ एक ही कालेज को संबद्धता दी गयी है जहां एनटीटी की ट्रेनिंग संचालित की जाएगी, जिसमें मात्र 50 सीटें हैं। यह कोर्स विशेषकर महिलाओं के लिए है, जो अनदेखी का शिकार है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय, इलाहाबाद में 3 से 20 जुलाई 2010 तक 5000 आवेदन पत्र पहुंचे। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होना है। सितंबर माह तक अभ्यर्थियों का चयन करके फिरोजाबाद के दाऊ दयाल पीजी महिला कालेज को देना है। चयन प्रक्रिया परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय द्वारा सम्पन्न होगी। सूत्रों की मानें तो एनटीटी चयन प्रक्रिया को संचालित करने के लिए शासन काफी दिनों से मशक्कत कर रहा था। किसी तरह इस प्रक्रिया को सुनिश्चित किया गया, लेकिन सिर्फ एक कालेज को ही संबद्धता मिलने से हजारों आवेदनकर्ताओं के सपने तार-तार होने जा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि एनटीटी में सिर्फ उन्हीं को चयन मिलेगा, जिनकी हाई मेरिट जाएगी। बता दें कि एनटीटी के संदर्भ में नर्सरी स्कूल का तात्पर्य ऐसे स्कूल से है जिनमें सामान्य तौर पर छह वर्ष तक की आयु के बच्चों को कक्षा एक से नीचे की कक्षाओं में शिक्षा दी जाती है(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,22.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।