बिहार में 70 हजार प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के नियोजन का दरवाजा खुल रहा है। चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन हो चुका है और मानव संसाधन विकास विभाग 23 जुलाई से 30 जुलाई के बीच नगर, प्रखंड व पंचायत शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित करने का काम शुरू कर देगा। सूत्रों के अनुसार विभाग ने चयनित अभ्यर्थियों की औपबंधिक सूची तैयार कर ली है तथा उस पर विभागीय स्तर पर स्वीकृति ली जा रही है। नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया पर विचार करने के 13 जुलाई को जिला शिक्षा अधीक्षकों की बैठक आहूत की गयी है। विभाग ने जो औपबंधिक सूची तैयार की है उसके मुताबिक 23 तथा 24 जुलाई को नगर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। 26 जुलाई को प्रखंड शिक्षकों तथा 30 जुलाई को पंचायत शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। जिला शिक्षा अधीक्षकों की प्रस्तावित बैठक में शिक्षकों को स्नातक वेतनमान में प्रोन्नति देने पर भी विचार किया जायेगा। इसके अतिरिक्त पूर्व में नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की जायेगी(दैनिक जागरण,पटना,2.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।