फर्जी आय प्रमाणपत्र से छात्रवृत्ति हड़पने की कोशिश करने में शहर के इंजीनियरिंग कालेजों के छात्र भी पीछे नहीं हैं। बीते साल 74 छात्रों के प्रमाणपत्र फर्जी मिले हैं। उनकी छात्रवृत्ति रोक दी गयी है। समाज कल्याण विभाग ने जानकारी दी है कि जिले के इंजीनियरिंग कालेजों के छात्रों के आय प्रमाणपत्रों की जांच करायी गयी। आधा दर्जन कालेजों के 74 छात्रों ने फर्जी आय प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर छात्रवृत्ति की मांग की थी। उनके लिए 35 लाख की क्षतिपूर्ति ग्रांट जारी होनी थी। जांच अप्रैल में करायी गयी थी। कालेजों को निर्देश दिए गए हैं कि सही प्रमाणपत्रों वाले छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की मांग की जाए। गौरतलब है कि शुल्क क्षतिपूर्ति छात्रवृत्ति में भारी घपले हो रहे हैं। कई छात्र जानबूझकर एक लाख से कम आय के प्रमाणपत्र बनवाकर छात्रवृत्ति ले रहे हैं, जबकि कई तहसील के दलालों से बनवाए फर्जी आय प्रमाणपत्रों की जांच में फंसे हैं(दैनिक जागरण,कानपुर,25.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।