मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 जुलाई 2010

यूपीःप्रमाण पत्र फर्जी निकला तो कालेजों पर होगा मुकदमा

अब आय सम्बंधी फर्जी प्रमाण पत्र पर छात्रवृत्ति तथा फीस प्रतिपूर्ति के मामलों में सम्बंधित शिक्षण संस्थाएं भी न बच सकेंगी। उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अभी तक प्रमाण पत्र के फर्जी पाए जाने पर संस्थाएं यह कहते हुए बच निकलती थीं कि प्रमाण पत्र तो छात्र ने उपलब्ध कराया था। सरकार ने कहा है संस्थाओं को खुद प्रमाण पत्रों की सत्यता जांचनी होगी। इसके लिए राजस्व परिषद ने प्रमाण पत्रों के आनलाइन सत्यापन की व्यवस्था की है। प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर सम्बंधित छात्र के खिलाफ भी धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करायी जाएगी। दरअसल, राज्य सरकार अनुसूचित जाति के साथ ही सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को सालाना तकरीबन 16 अरब रुपये छात्रवृत्ति व फीस प्रतिपूर्ति में दे रही है। सरकार ने उन्हीं छात्रों को गरीब मानते हुए छात्रवृत्ति या फीस प्रतिपूर्ति करने की व्यवस्था है जिनके परिवार की सालाना आय एक लाख रुपये से कम है। स्पष्ट है सालाना एक लाख रुपये से कम आय का प्रमाण पत्र होने पर ही किसी छात्र को छात्रवृत्ति या फीस प्रतिपूर्ति का लाभ मिल सकता है। ऐसे में छात्रवृत्ति व फीस प्रतिपूर्ति हासिल करने के लिए बड़ी संख्या में आय के फर्जी प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कालेज व संस्थाएं, छात्रों के आय सम्बंधी प्रमाण पत्र के आधार पर सरकार से छात्रवृत्ति व फीस प्रतिपूर्ति हासिल कर रही है। प्रमुख सचिव समाज कल्याण बलविन्दर कुमार का कहना है कि छात्रों के आय सम्बंधी प्रमाण पत्रों की सत्यता जांचने की जिम्मेदारी सम्बंधित संस्थाओं की होगी। उन्होंने बताया कि राजस्व परिषद से बात कर ऐसी व्यवस्था पूरी तरह से सुनिश्चित की जा रही है कि प्रमाण पत्रों की आनलाइन जांच की जा सके। परिषद की वेबसाइट www.bor.up.nic.in से प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने के लिए बस उसमें प्रमाण पत्र पर अंकित कोड को भरना होगा। प्रमुख सचिव ने बताया कालेज व संस्थाओं को छात्रवृत्ति या फीस प्रतिपूर्ति के लिए सम्बंधित छात्र के आय प्रमाण पत्र की ख्रुद आनलाइन जांच करने का उल्लेख करना होगा। ऐसा न कर छात्रवृत्ति या फीस प्रतिपूर्ति हासिल करने पर अगर प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया तो संबंधित कालेज या संस्थान के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह माना जाएगा कि कालेज प्रबंधन की भी इसमें मिलीभगत है। श्री कुमार ने कहा फर्जी प्रमाण पत्र होने पर सम्बंधित छात्र के खिलाफ भी धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करायी जाएगी(दैनिक जागरण,लखनऊ,25.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।