मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 जुलाई 2010

पंचकुलाःकबूतरबाजों से बचाने के लिए खुला माइग्रेंट रिसोर्स सेंटर

लोगों को कबूतरबाजों से बचाने के लिए हरियाणा सरकार के विदेश रोजगार ब्यूरो ने पंचकुला के सेक्टर-5 स्थित कार्यालय में माइग्रेंट रिसोर्स सेंटर की स्थापना की है। इसके जरिए विदेश जाने वाले लोगों को उन देशों के बारे में जानकारी मुहैया कराई जाएगी।

सरकार ने प्रदेश के युवाओं को विदेशों में रोजगार हासिल करने में सहायता करने और विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों के चंगुल से बचाने के लिए यह सेंटर बनाया है। अधिकारियों ने बताया कि सेंटर विदेशों में नौकरियों व शिक्षा के बारे में लोगों को जागरूक कर रहा है। यहां पर वीजा, लैंग्वेज ट्रेनिंग सहित अन्य जरूरी जानकारी दी जा रही है। यह सेंटर एनजीओ व अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर चलाया जा रहा है।

सेंटर में देश के किसी भी हिस्से से टोल फ्री नंबर 18001802038 पर संपर्क किया जा सकता है। विदेश जाने के इच्छुक लोग विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ओपी हरियाणा डॉट कॉम पर भी जानकारी ले सकते हैं। विदेश रोजगार ब्यूरो का यह सेंटर विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों से ऋण लेने की भी जानकारी दी जा रही है(दैनिक भास्कर,पंचकुला,26.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।