युवाओ को रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराने तथा रिटेल के क्षेत्र मे कुशल कर्मचारियो के अभाव को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को भारती वालमार्ट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत आज से एक वालमार्ट ट्रेनिंग सेटर की शुरुआत की गई है। इस सेटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने किया। भारती वालमार्ट व सरकार के बीच इस समझौते के तहत पहला वालमार्ट ट्रेनिंग सेटर पूसा रोड पर खोला गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने वालमार्ट द्वारा चलाये जाने वाले वीर सावरकर बेसिक ट्रेनिंग केन्द्र का भी उद्घाटन किया। प्रशिक्षण संगठित रिटेल एवं कैश-एंड-कैरी स्टोर्स के लिए कुशल कर्मियो की कमी को दूर करने का प्रयास करेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से दिल्ली के युवा को रोजगारपरक तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा और उन्हे रोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध होगे। भारती इन्टरप्राइजेज के उपाध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजन भारती मित्तल ने कहा कि रिटेल क्षेत्र अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहा है(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,23.7.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।