पंजाब सरकार स्किल डवलपमेंट इन्सेंटिव (एसडीआई) योजना के तहत पांच वर्षो में दस लाख नवयुवकों को प्रशिक्षण दिलाएगी। इस बात की जानकारी तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री चौधरी स्वर्णा राम ने देते हुए बताया कि बाद में प्रति वर्ष दस लाख नवयुवकों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। मंत्री ने बताया कि वर्ष 2010-11 में 35 हजार नवयुवकों को आईटीआईज़ सरकारी एवं गैर सरकारी बहुतकनीकी संस्थाएं, इंजीनियरिंग कॉलेजों, आम स्कूलों एवं कालेजों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मंत्री ने आगे बताया कि इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आयु 14 वर्ष निश्चित की गई है और अधिक आयु के लिए कोई सीमा नहीं हैं(दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,24.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।