मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 जुलाई 2010

यूपीःबीफार्मा काउन्सलिंग में सिर्फ पांच सौ अभ्यर्थी पहुंचे

प्रदेश के फार्मेसी संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए रविवार से शुरू हुई काउन्सलिंग में पहले दिन सभी केन्द्रों पर सिर्फ पांच सौ अभ्यर्थियों ने ही अपनी सीटें लॉक की। पहले दिन काउन्सलिंग के लिए आठहजार अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। बीफार्मा के लिए दो दिन चलने वाली काउन्सलिंग सोमवार को भी चलेगी। गौतमबुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय से सम्बन्धित संस्थानों में बीफार्मा के दाखिले के लिए प्रदेश के 14 केन्द्रों पर सोमवार से काउन्सलिंग शुरू हुई है। राज्य प्रवेश परीक्षा के समन्वयक व काउन्सलिंग प्रभारी प्रो. मुकुल सिंह ने बताया कि बीफार्मा के लिए प्रदेश के सभी संस्थानों में छह हजार सीटें भरी जानी है। इसके लिए सभी 14 केन्द्रों पर एक से आठहजार तक की मेरिट के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन रविवार को पहले दिन सिर्फ पांच सौ अभ्यर्थी ही काउन्सलिंग में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि लखनऊ के दो केन्द्रों पर चल रही काउन्सलिंग में इस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आईईटी) के लिए 63 अभ्यर्थियों ने अपनी सीटें लॉक की(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,26.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।