मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जुलाई 2010

इलाहाबाद विश्वविद्यालयःबीए में भरीं ५० फीसदी सीटें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए की करीब ५० फीसदी भर गई हैं। आरक्षित कोटे के दाखिले बृहस्पतिवार से शुरू हुए। पहले ही दिन करीब सवा दो सौ सीटें भर गईं हैं। उधर, बीएससी (होम साइंस) की खाली सीटों के लिए आज भी दाखिले हुए।
बीए एडमिशन कमेटी के अध्यक्ष प्रो.आरके उपाध्याय ने बताया कि आज एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। एससी के कुल २१२ और एसटी के १४ दाखिले हुए हैं। शुक्रवार को एससी के ६३ और अधिक अंक पाने वाले और एसटी के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। बीए के विकलांग कोटे के अभ्यर्थी भी शुक्रवार को ही बुलाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीए की कुल करीब ३६ सौ सीटों में से अब तक १७७८ दाखिले हुए हैं।
उधर, बीएससी एडमिशन कमेटी के चेयरमैन डॉ.आईआर सिद्दीकी ने बताया कि बीएससी (होम साइंस) में प्रवेश के लिए आज ओबीसी और एससी-एसटी के सभी अभ्यर्थियों के साथ ही विकलांग, खेल कोटे की रिक्त सीटों और कर्मचारी-शिक्षक कोटे के दाखिले हुए। अभ्यर्थियों को सवेरे नौ बजे से ११.३० बजे के बीच रिपोर्ट करने को कहा गया था। दाखिले एक बजे से होंगे।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज
बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ओबीसी के १२५ और अधिक अंक और एससी-एसटी के सभी अभ्यर्थी, बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए सामान्य के १० अंक और अधिक, एससी-एसटी के सभी अभ्यर्थी,, बीएससी बायो में प्रवेश के लिए सामान्य के १० और अधिक अंक। बीएससी प्रथम वर्ष और बीकॉम प्रथम वर्ष में सामान्य की सीटें भर गई हैं।

आर्यकन्या गर्ल्स डिग्री कॉलेज
बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश शुरू हो चुका है। छात्राएं प्रवेश के लिए कॉलेज में ११ बजे से १.३० बजे के बीच संपर्क करें।

जेटी गर्ल्स डिग्री कॉलेज
बीए में प्रवेश के लिए २४ जुलाई को एससी के १० या अधिक अंक, एसटी के सभी, विकलांग के सभी और खेल कोटे के सभी अभ्यर्थी नौ बजे से ११ बजे के बीच रिपोर्ट करें। २६ जुलाई को सामान्य वर्ग के ७५ और अधिक अंक, २७ जुलाई को सामान्य के ६० या अधिक अंक, २९ जुलाई को ओबीसी के ५० या अधिक अंक पाने वाली छात्राएं नौ बजे से ११ बजे के बीच रिपोर्ट करें। विस्तृत जानकारी कॉलेज के नोटिस बोर्ड से ली जा सकती है।

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज
बीकॉम में प्रवेश के लिए सामान्य के १३० और ऊपर, एससी के ४० और ऊपर, एसटी के सभी, विकलांग के २० और ऊपर, बीए में प्रवेश के लिए ओबीसी के १० अंक और ऊपर, सामान्य के १० अंक और अधिक, एससी-एसटी के सभी, बीएससी में प्रवेश के लिए ओबीसी के ७५ अंक और अधिक, सामान्य के ९५ और अधिक, एसटी के १५ और अधिक और विकलांग के १५ और अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को आज बुलाया गया था।

ईश्वरशरण डिग्री कॉलेज
बीए में प्रवेश के लिए सामान्य के ४० और अधिक, बीकॉम में प्रवेश के लिए रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए सामान्य के १३५ और अधिक, एससी-एसटी के सभी अभ्यर्थी, बीएससी गणित में प्रवेश के लिए सामान्य के १५ अंक तक, बीएससी बायो में प्रवेश के लिए सामान्य के १० अंक तक और ओबीसी, एससी, एसटी के सभी अभ्यर्थी आज सवेरे नौ बजे बुलाए गए थे।

एडीसी (छात्रा शाखा)
बीए में प्रवेश के लिए सामान्य के ३५ और अधिक, ओबीसी के ३५ और अधिक, एससी के २०, एसटी की सभी छात्राएं, बीकॉम में प्रवेश के लिए सामान्य की १८४ और अधिक, ओबीसी की १२५ और अधिक, एससी की ४६ और अधिक अंक और एसटी की सभी छात्राएं आज सवेरे १० बजे छात्रा शाखा में आहूत थे।

सीएमपी डिग्री कॉलेज
बीए में प्रवेश के लिए सामान्य के ७५ और अधिक अंक, बीएससी जीव विज्ञन में ओबीसी के १० या अधिक, एससी-एसटी के सभी, बीकॉम में प्रवेश के लिए ओबीसी के सौ अंक तक, एससी के २० अंक तक और एसटी के सभी अभ्यर्थी आज सवेरे नौ बजे से १२ बजे के बीच बुलाए गए थे(अमर उजाला,इलाहाबाद,23.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।