झारखंड लोक सेवा आयोग ने तृतीय सिविल सेवा परीक्षा परिणाम की सामान्य मेधा सूची (जनरल मेरिट लिस्ट) जारी कर दी है। सूची आयोग की वेबसाइट झारखंड जेपीएससी डाट ओआरजी पर उपलब्ध है। इस सूची में साक्षात्कार में शामिल सभी अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के प्राप्तांक, साक्षात्कार में प्राप्त औसत अंक तथा कुल प्राप्तांक शामिल है। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पिछले दिनों चौथी सिविल सेवा परीक्षा के लिए कट आफ डेट में किए गए संशोधन से कुछ छात्रों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। दरअसल, संशोधन के बाद कट आफ डेट 1 अगस्त 2006 किए जाने से कई छात्र पर्याप्त उम्र नहीं हो पाने के कारण इस परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो रहे हैं। कुछ छात्र तो ऐसे भी हैं जो तृतीय सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन चौथी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए उनकी उम्र पर्याप्त नहीं हो रही है। ज्ञात हो कि तृतीय सिविल सेवा परीक्षा में उम्र की गणना 2007 से की गई थी, जबकि चौथी के लिए यह कट आफ डेट 2006 निर्धारित कर दी गई। हालांकि तृतीय सिविल सेवा में अधिकतम आयु सीमा सभी कैटेगरी में दो वर्ष बढ़ा दी गई थी। ऐसे छात्र जो उम्र कम होने के कारण इस परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो रहे हैं, राज्यपाल के सलाहकार से मिलकर कट आफ डेट बढ़ाने की मांग की है(दैनिक जागरण,रांची,23.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।