मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 जुलाई 2010

बिहारःछह सौ स्कूलों में शुरू होगी प्लस टू की पढ़ाई

इस साल से प्रदेश के छह सौ माध्यमिक विद्यालयों में प्लस टू की पढ़ाई शुरू की जायेगी। जिन माध्यमिक विद्यालयों में स्नातकोत्तर शिक्षक नही है वहां एक सौ पचास रुपये दैनिक मानदेय पर पीजी शिक्षक रखे जायेंगे। इसके साथ ही सभी माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर की पढ़ाई होगी। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक 28 जुलाई को होगी। इसके लिए मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा गया कि जिन माध्यमिक विद्यालयों में आधारभूत संरचना है वहां पर प्लस टू की पढ़ाई शुरू की जाये। अगर उक्त विद्यालय में पीजी शिक्षक नही है तो विद्यालय विकास कमेटी में निर्णय लेकर एक सौ पचास रुपये दैनिक मानदेय पर शिक्षक रखे जायें। शिक्षक नियोजन और छह सौ माध्यमिक विद्यालयों में प्लस टू की पढ़ाई शुरू करने के लिए 28 जुलाई को जिला शिक्षा पदाधिकारी और क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशकों की समीक्षा बैठक होगी। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों को तैयारी के साथ आने का निर्देश दिया गया। मधेपुरा, सरहरसा और सुपौल के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को कहा गया कि द्वितीय चरण की शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी की जाये। इन तीनों जिलों में कतिपय कारणों से द्वितीय चरण की शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी थी(राष्ट्रीय सहारा,पटना,26.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।