नीतीश सरकार 31 अगस्त तक 1,04,540 प्रारंभिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने जा रही है। इसके लिए मानव संसाधन विकास विभाग ने कार्यक्रम तैयार कर लिया है। इसमें संविदा के आधार नियुक्त होने वाले 70 हजार शिक्षकों को नौ अगस्त से नियुक्ति पत्र मिलेगा। साथ ही नियत वेतन पर नियुक्ति होने वाले प्रशिक्षित 34,540 प्रारंभिक शिक्षकों को 31 अगस्त तक नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा देने का निर्देश मानव संसाधन विकास विभाग ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग को दिया है। जानकारी के अनुसार संविदा के आधार पर नियुक्ति के लिए करीब 70 हजार प्राथमिक शिक्षकों को अब नौ अगस्त से नियुक्ति पत्र मिलेगा। इसके लिए प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा पत्र भेजा गया है। नगर शिक्षकों को 9-10, प्रखंड और पंचायत शिक्षकों को 13-14 अगस्त को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। पहले 24 जुलाई से ही नियुक्ति पत्र वितरित करने का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन प्रमाण पत्रों की जांच नही होने के कारण नियुक्ति पत्र वितरण की तिथि बढ़ाई गयी। उधर, नियमित वेतन पर प्रशिक्षित 34,540 शिक्षकों को 31अगस्त तक नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराये जायेंगे। प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से की जा रही है। साढ़े चौतीस हजार प्रशिक्षित शिक्षकों में 12,862 उर्दू विषय के शिक्षकों की नियुक्ति होगी। नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र 19 जुलाई तक लिये गये। इस नियुक्ति प्रक्रिया में सामान्य कोटि के लिए 17,270 पद है। इसमें सामान्य विषय के 10,297, उर्दू के 6431, शारीरिक प्रशिक्षत के 542 सीट हैं। इसी तरह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कुल 5526 पदों में 3292 सामान्य विषय के 2058 उर्दू के और 173 शारीरिक प्रशिक्षित के है। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित कुल 346 पदों में से सामान्य विषय के 206, उर्दू के 29 और शारीरिक प्रशिक्षितों के 11 पद है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित 6217 पदों में 3707 सामान्य विषय के लिए, 2315 उर्दू के लिए और 195 पद शारीरिक प्रशिक्षितों है। पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित 4144 में 2471 पद सामान्य विषय के लिए, 1543 उर्दू के लिए और 130 शारीरिक प्रशिक्षितों के लिए आरक्षित किये गये है। पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित 1037 पदों में 618 पद सामान्य विषय के, 386 उर्दू के और 33 पद शारीरिक प्रशिक्षितों के लिए आरक्षित है। उर्दू के कुल 12,862, सामान्य विषय के 20,594 और शारीरिक प्रशिक्षितों के 1084 पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी करने का निर्देश दिया है(राष्ट्रीय सहारा,पटना,26.7.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।