मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जुलाई 2010

पंजाब में डॉक्टर बनना होगा महंगा

प्रकाश सिंह बादल ने प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की फीसें बढ़ाने की अनुमति दे दी है। एमबीबीएस में सरकारी कोटे की फीस अब 1.15 लाख से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये होगी। 35 फीसदी मैनेजमेंट कोटा की सीटों की फीस तीन लाख से बढ़ाकर चार लाख रुपये कर दी गई है जबकि 15 फीसदी एनआरआई कोटा सीटों की फीस अब 75 हजार डॉलर की बजाए एक लाख डॉलर होगी।

सरकारी मेडिकल कॉलेजों की फीसों संबंधी अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मुख्य सचिव एस.सी. अग्रवाल की अध्यक्षता वाली फीस निर्धारण कमेटी ने प्राइवेट की सिफारिशों पर मुख्यमंत्री ने पूरी तरह सहमति नहीं दी।


डेंटल कॉलेजों में बीडीएस करने वाले सरकारी कोटे के विद्यार्थियों के लिए जहां बुरी खबर है वहीं मैनेजमेंट कोटे के जरिए दाखिला लेने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। इन दोनों कोटों की फीस 1.50 लाख रुपए कर दी है जबकि पहले सरकारी कोटा 63 हजार रुपए और मैनेजमेंट कोटा की फीस 2.30 लाख रुपए थी। एनआरआई कोटे की फीस 35 हजार अमरीकी डॉलर से बढ़ाकर 40 हजार डॉलर कर दी गई है। बढ़ी हुई फीस की दरें नए अकादमिक सत्र के विद्यार्थियों पर ही लागू होंगी(दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,21.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।