डीयू में बहुत सारे छात्रों का नामांकन हो चुका है लेकिन बहुत से छात्र ऐसे भी हैं जिनका नाम वहां के कटऑफ लिस्ट में नहीं आ पाया । अब तनाव है कि क्या करें? कहां नामांकन कराएं , इतने कम अंक हैं कहां और कैसे नामांकन होगा? अगर तनाव के इस दौर से आप गुजर रहे हैं तो अब आप चिंता छोड़ दीजिए आपके लिए एक अच्छा विकल्प है इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी(इग्नू)। पत्राचार के जरिए आप यहां से पढ़ाई कर उज्वल भविष्य बना सकते हैं ।
१९८७ में शुरू हुए इग्नू को आज विश्व के सबसे बड़े विश्वविद्यालय के रुप में मान्यता मिल चुकी है और यह केन्द्रीय विश्वविद्यालय भी है । इग्नू से लाखों छात्र डिग्री पा चुके हैं और वर्तमान में देश-विदेश में ३० लाख से ज्यादा छात्र इसमें अध्यनरत हैं। आठवीं पास से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी तक के लिए यहां पर ३५० से ज्यादा पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। अगर स्नातक स्तर की बात करें तो यहां परंपरागत पाठ्यक्रमों के साथ-साथ ढेर सारे प्रोफेशनल और जॉब ओरिएंटेड कोर्स चलाए जा रहे हैं ।
इग्नू की शिक्षा प्रणाली बहुत उदार है । छात्रों का आसानी से नामांकन हो जाता है नामांकन कराने में न तो अंकों की कोई बाध्यता है और न ही उम्र की सीमा है । अध्यन सामग्री छात्रों के घर पर या अध्यन केन्द्र पर भेज दी जाती है । नामांकन कराने के बाद छात्र जहां चाहे अपना अध्ययन केन्द्र बदलवाकर पढ़ाई जारी रख सकते हैं। साथ ही साथ इसकी एक बहुत बड़ी खासियत है कि छात्र देशभर में जहां चाहे वहां परीक्षा दे सकते हैं। पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए नियत समय से ज्यादा समय दिया जाता है, जरूरत पड़ने पर ऑन डिमांड परीक्षा और अर्ली डिक्लेरशन ऑफ रिजल्ट की सुविधा है। छात्रों को सभी जानकारियां समय-समय पर उसके घर और अध्ययन केन्द्र पर भी भेज दी जाती हैं।
यहां कॉलेज की मस्ती करने का भी पूरा इंतजाम है। हर सप्ताह शनिवार और रविवार के दिन छात्रों के लिए क्लास चलायी जाती है इसके अलावा समय-समय पर छात्रों के लिए क्लास चलती रहती है, जहां जाकर छात्र अपनी समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं और दूसरे साथियों के साथ जमकर मस्ती भी कर सकते हैं। इग्नू ने २००९ से कुछ रेगुलर पाठ्यक्रम भी शुरू किए हैं। अब आप चिंता छोड़ो और दौड़ पड़ो इग्नू की ओर आखिर इग्नू में भी एडमीशन लेना गर्व की बात है।
विभिन्न पाठ्यक्रम-
* स्नातक स्तरीय
* स्नातकोत्तर स्तरीय
* पीएचडी
* एडवांस डिप्लोमा
* डिप्लोमा
* पीजी सर्टिफिकेट
* सर्टिफिकेट
स्नातक स्तरीय कुछ प्रमुख पाठ्यक्रम
* बैचलर इन आर्ट- सभी विषयों में
* बैचलर इन कॉमर्स
* बैचलर इन साइंस-सभी विषयों
* बैचलर इन सोशल वर्क
* बैचलर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन
* बैचलर इन टूरिज्म स्टडी
* बैचलर इन होटल मैनेजमेंट
* बैचलर इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
* बीएससी इन नैनो टेक्नोलॉजी
* बैचलर ऑफ आर्ट्स इन एनिमेशन
* बैचलर इन रिटेल मैनेजमेंट
* बैचलर इन एविएशन साइंस
* बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग
*बीएससी नॉटिकल साइंस
* बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस
नामांकन
*सालों भर नामांकन होता है
*दो सत्र चलता है- जुलाई सत्र और जनवरी सत्र
*जुलाई सत्र में नामांकन की अंतिम तिथि
*बिना विलंब शुल्क के- ३०जुलाई तक
*२००रुपए विलंब शुल्क के साथ- १६ अगस्त तक
*प्रवेश के समय जरूरी सर्टिफिकेट, दो पासपोर्ट साइज के फोटो
*बारहवीं के सर्टिफिकेट और मार्कशिट की छायाप्रति
पता : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, मैदान गढ़ी, नर्ई दिल्ली-६८,०११२९५३५९२४,२५,२६,२७,२८,२९,३०
वेबसाईटःwww.ignou.ac.in
क्यों है इग्नू का क्रेज
* आसान शिक्षा प्रणाली
* बहुत कम पाठ्यक्रम शुल्क
* सरल नामांकन सुविधा
* नवीनतम संचार साधन का उपयोग
* उपग्रह आधारित शिक्षण प्रणाली
* उम्र की बाध्यता नहीं,ऑन डिमांड परीक्षा
* जल्द रिजल्ट की सुविधा
* क्लास की बाध्यता नहीं,क्षेत्रीय केंद्र 61
* अध्ययन केंद्र 3000 से ज्यादा
* पाठ्यक्रम 350 तरह के
* छात्र 30 लाख से ज्यादा
* देश के अलावा 35 विभिन्न देशों में(प्रसन्न कुमार,नई दुनिया,20.7.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।