केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले ३२६६ आवेदकों का सपना टूटता दिख रहा है। कर्मचारी चयन आयोग ने ऑनलाइन आवेदन में गलत इंट्री या फोटो न लगाने वालों की सूची जारी कर दी है जिनके फार्म निरस्त किए जा सकते हैं। यह हाल तब है जब ऑनलाइन आवेदन करने वाले प्रतियोगियों की संख्या २० फीसदी से भी कम है। शेष ने हाथोंहाथ या डाक से ही आवेदन किए। ऐसे में २०१२ तक ऑनलाइन परीक्षा की तैयारियों में जुटे आयोग की चिंता बढ़ गई है।
आयोग की ओर से २९ अगस्त को आयोजित होने वाली इस भर्ती परीक्षा के लिए २९ मई से २८ जून तक आवेदन मांगे गए थे। इसके लिए इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत ३३ हजार आवेदन पहुंचे हैं। जबकि पूरे देश से एक लाख से अधिक आवेदकों की बात कही जा रही है। हालांकि ऑनलाइन आवेदन करने वाले कुल आवेदनों की संख्या तो आयोग ने अभी जारी नहीं की है लेकिन जिनके फार्म में गलतियां हैं उनकी सूची जारी कर दी गई है। इसके अनुसार २९६० आवेदकों ने आवेदन में फीस विवरण नहीं भरा है या गलत इंट्री की है। वहीं १३९ ने आईडी का कालम छोड़ दिया या गलत नंबर कोड किया है। इसके अलावा १६७ आवेदकाें ने फोटो ही नहीं लगाई है या हस्ताक्षर करना भूल गए।
बता दें कि आयोग जनवरी में विज्ञापित ग्रेजुएट लेबल भर्ती से ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था लागू की लेकिन ग्रामीण प्रतियोगियों को ध्यान में रखते हुए पुरानी व्यवस्था भी रखी गई। आयोग की तैयारी थी कि हाथोंहाथ या डाक से आवेदन की छूट एक-दो भर्तियों के बाद हटा ली जाएगी लेकिन इस हालात को देखते हुए आयोग पीछे हटने को मजबूर है(अमर उजाला,इलाहाबाद,23.7.2010)।
जिन उम्मीदवारों की अभ्यर्थिता संदिग्ध है,उनकी सूची यहां है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।