दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग के छात्र अब लाइव आईडी से लैस हो रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिल कर शुरू की गई इस नई सुविधा के तहत न सिर्फ छात्रों को दाखिले से परीक्षा तक की हर छोटी-बड़ी जानकारी ऑनलाइन मिलेगी, बल्कि उन्हें 25 जीबी के स्पेस के साथ-साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के लेटेस्ट वर्जन भी बिलकुल मुफ्त इस्तेमाल के लिए मिलेंगे। स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रो. एचसी पोखरियाल ने बताया कि इंटरनेट सुविधा का युवाओं में बढ़ता प्रचलन देखते हुए हमने नए सत्र से इस नई सुविधा की शुरुआत की है, जिसके जरिए हम हजारों किलोमीटर दूर बैठे अपने छात्रों से लगातार जुड़े रह सकते हैं। लाइव आईडी सुविधा के विषय में एसओएल कम्प्यूटर सेंटर की प्रमुख माधवी ने बताया कि नए सत्र के सभी छात्रों के साथ-साथ द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों को दाखिले के साथ ही यह आईडी प्रदान की जा रही है, जिसकी जानकारी उनकी फीस जमा रसीद में दी जा रही है। फीस जमा कराने के बाद मिलने वाले इस आईडी का पासवर्ड छात्रों को उनके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए दिया जाता है, जिसके माध्यम से छात्र इस सुविधा को शुरू कर सकते हैं। कम्प्यूटर सेंटर प्रमुख ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार करीब साढ़े तीन से चार लाख छात्र-छात्रओं को यह आईडी वितरित किया जाएगा। यदि छात्र पढ़ाई पूरी भी कर लेता है तो भी वह इसका इस्तेमाल कर सकता है(पायल रावत,हिंदुस्तान,दिल्ली,20.7.2010)।
मुख्य समाचारः
20 जुलाई 2010
एसओएल के छात्रों को लाइव आईडी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।