मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जुलाई 2010

लखनऊ विश्वविद्यालयःसीट वृद्धि के लिए अभी इंतजार

लखनऊ विश्र्वविद्यालय में शुक्रवार को हुई प्रवेश तथा परीक्षा समिति की बैठक में महाविद्यालयों की सीट वृद्धि पर कोई निर्णय नहीं हो सका। सदस्यों ने विचार के लिए समय मांगा है। इस बारे में किसी भी निर्णय के लिए एक हफ्ते बाद फिर बैठक होगी। स्नातक की बची सीटों की दोबारा काउंसिलिंग, पीजी की काउंसिलिंग के पहले होगी। लविवि के प्रवक्ता प्रो.एसके द्विवेदी ने बताया कि कला, विज्ञान तथा वाणिज्य के पहले सेमेस्टर के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को तीसरे सेमेस्टर के साथ परीक्षा देने की स्वीकृति मिल गई है। स्नातकोत्तर स्तर पर जिन विद्यार्थियों ने अपना आधा पाठ्यक्रम सेमेस्टर और आधा वार्षिक प्रणाली के आधार पर दिया है, उनके परीक्षाफल घोषित करने का निर्णय लिया गया है। लविवि स्नातक स्तर की काउंसिलिंग में सभी वर्गो में बची हुई सीटों को सामान्य घोषित कर दिया गया। बची हुई सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया पीजी काउंसिलिंग से पहले करने का फैसला किया गया है। अंकपत्र में होने वाली त्रुटियों को दूर करने के लिए विद्यार्थियों को एक वर्ष का समय दिया गया है। उसके बाद छात्र-छात्राओंको अंकपत्र में सुधार के लिए पांच सौ रुपए देने होंगे। बीपीएड के लिए लखनऊ विश्र्वविद्यालय के विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे। एनसीटीई के मानकों के अनुरुप ही प्रवेश किये जाने पर भी मोहर लग गई है। इस सत्र में अगर मानकों के अनुरुप आवेदन नहीं प्राप्त हुए तो इस साल यह पाठ्यक्रम स्थगित कर दिया जाएगा। नए सत्र से लविवि में शारीरिक शिक्षा को स्नातक स्तर पर एक विषय के तौर पर शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। जी और एच ग्रुप की काउंसिलिंग आज : पालीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिलिंग में शुक्रवार को 1469 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। इसमें ग्रुप ई में प्रदेश में 1217 और ग्रुप एफ में 252 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और कालेज एवं ब्रांच का विकल्प भरा। राजधानी से ई ग्रुप में 219 और एफ ग्रुप में 37 अभ्यर्थियों ने सीट लॉक की। सभी को शनिवार को आवंटन पत्र जारी कर दिया जाएगा। ई ग्रुप में 800 सीटें हैं, जबकि एफ ग्रुप में सीटों की संख्या 240 है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके गोविल ने बताया कि शनिवार को जी ग्रुप और एच ग्रुप की काउंसिलिंग होगी(दैनिक जागरण,लखनऊ,24.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।