मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जुलाई 2010

छत्तीसगढ़ःमेडिकल कॉलेजों में भर्ती आज से

प्रदेश के तीन मेडिकल व ६ डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग २३ व २४ जुलाई को शहीद स्मारक भवन में सुबह ९ बजे से होगी। इसमें पीएमटी में सफल छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे। प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की ३०० सीटें हैं।

मेडिकल कॉलेज रायपुर की १५०, सिम्स बिलासपुर की १०० व जगदलपुर की ५० सीटों में भर्ती के लिए काउंसिलिंग होगी। इनमें १५ प्रतिशत सीटें आल इंडिया कोटे व ३ प्रतिशत सेंट्रल नामिनी के लिए आरक्षित हैं। रायपुर मेडिकल कॉलेज में आल इंडिया कोटे की २२ सीटें ९ जुलाई के पहले ही भर गई थीं। शेष १२८ सीटों में ५ सीटें सेंट्रल नामिनी के लिए आरक्षित होंगी। यानी १२३ सीटें काउंसिलिंग से भरी जाएंगी। प्रदेश में ६ डेंटल कॉलेजों के लिए कुल ६०० सीटें हैं। इनमें १०० सीटें सरकारी डेंटल कॉलेज रायपुर की हैं। शेष ५०० सीटें ५ निजी डेंटल कॉलेजों की हैं। काउंसिलिंग प्रभारी डॉ. जितेंद्र तिवारी ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है(नई दुनिया,रायपुर,23.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।