एनआईटी में चौथे राउंड की एडमिशन प्रकिया गुरुवार को शुरू हुई। सीसीबी ने इस राउंड के लिए ३२८ सीट एलॉट की है। इसकी सूची दोपहर ३ बजे आई, जिसके कारण सिर्फ ३ विद्यार्थी ही एडमिशन ले पाए।
काउंसिलिंग को-आर्डिनेटर सत्य प्रकाश साहू ने बताया कि चौथा राउंड २७ जुलाई तक चलेगा। इस राउंड सेंट्रल काउंसिलिंग बोर्ड (सीसीबी) नागपुर से आबंटित ३२८ सीट में से २९७ इंजीनियरिंग और ३१ आर्किटेक्चर के हैं। इसमें इंजीनियरिंग के लिए २४१ सीट ऑल इंडिया कोटे से और ५६ सीट छत्तीसगढ़ से भरा जाना है। इसी प्रकार आर्किटेक्चर की ३१ सीटों में से १० छत्तीसगढ़ और २१ ऑल इंडिया कोटे से भरा जाना है। श्री साहू ने बताया कि कम्यूटर साइंस और मैटलर्जी की ओर छात्रों का कम रुझान है। मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल ब्रांच, अब भी विद्यार्थियों की पहली पसंद बनी हुई है(नई दुनिया,रायपुर,23.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।