रांची विवि सिंडिकेट द्वारा रिम्स नर्सिग कॉलेज, बरियातू में चल रहे बीएससी बेसिक नर्सिग कोर्स (2008-12) व बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिग कोर्स को अस्थायी संबद्धता दी गयी है. इसके अलावा शान-ए अब्दुल रज्जाक अंसारी इंस्टीटय़ूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर इरवा में बीएससी नर्सिग कोर्स (2009-13) तथा मेंटास एडवांटिस कॉलेज बरियातू में बीएससी नर्सिग कोर्स (2009-13) को अस्थायी संबद्धता प्रदान करने की स्वीकृति दी है.
बैठक में रिम्स में कम्युनिटी मेडिसिन/पीएसएम में एमडी कोर्स शुरू करने को एनओसी दिया गया. कुलपति प्रो एए खान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उर्सुलाइन बीएड कॉलेज लोहरदगा को अस्थायी संबद्धता, उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज नेवरी, फातमा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज चंदवे, कांके रोड में कोर्स आरंभ करने के लिए एनओसी प्रदान कर दी है. बैठक में आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज जमशेदपुर में बीटेक कोर्स 2006-10 (चतुर्थ वर्ष), 2006-10 (तृतीय वर्ष) और 2008-12 (द्वितीय वर्ष) में अस्थायी संबद्धता प्रदान कर दी गयी.
आरटीसी इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी ओरमांझी में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, मैकनेनिकल बीटेक कोर्स में सत्र 2008-12 से अस्थायी संबद्धता प्रदान कर दी गयी है. बैठक में रामटहल चौधरी महाविद्यालय, ओरमांझी में कला (आर्ट्स) संकाय में हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, मानवशास्त्र, दर्शनशास्त्र, नागपुरी, मुंडारी, खोरठा, कुरमाली और वाणिज्य में सत्र 2009-12 के लिए ऑनर्स व पासकोर्स में संबद्धता प्रदान कर दी गयी. बैठक में कुलपति के अलावा प्रतिकुलपति प्रो वीपी शरण, मेयर रमा खलखो, डॉ ज्योति कुमार, डॉ शैलेश कुमार सिन्हा, डॉ रामप्रवेश, डॉ एएम तिवारी ओद उपस्थित थे(प्रभात खबर,रांची,2.7.2010).
बैठक में रिम्स में कम्युनिटी मेडिसिन/पीएसएम में एमडी कोर्स शुरू करने को एनओसी दिया गया. कुलपति प्रो एए खान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उर्सुलाइन बीएड कॉलेज लोहरदगा को अस्थायी संबद्धता, उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज नेवरी, फातमा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज चंदवे, कांके रोड में कोर्स आरंभ करने के लिए एनओसी प्रदान कर दी है. बैठक में आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज जमशेदपुर में बीटेक कोर्स 2006-10 (चतुर्थ वर्ष), 2006-10 (तृतीय वर्ष) और 2008-12 (द्वितीय वर्ष) में अस्थायी संबद्धता प्रदान कर दी गयी.
आरटीसी इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी ओरमांझी में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, मैकनेनिकल बीटेक कोर्स में सत्र 2008-12 से अस्थायी संबद्धता प्रदान कर दी गयी है. बैठक में रामटहल चौधरी महाविद्यालय, ओरमांझी में कला (आर्ट्स) संकाय में हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, मानवशास्त्र, दर्शनशास्त्र, नागपुरी, मुंडारी, खोरठा, कुरमाली और वाणिज्य में सत्र 2009-12 के लिए ऑनर्स व पासकोर्स में संबद्धता प्रदान कर दी गयी. बैठक में कुलपति के अलावा प्रतिकुलपति प्रो वीपी शरण, मेयर रमा खलखो, डॉ ज्योति कुमार, डॉ शैलेश कुमार सिन्हा, डॉ रामप्रवेश, डॉ एएम तिवारी ओद उपस्थित थे(प्रभात खबर,रांची,2.7.2010).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।