झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा चतुर्थ (फोर्थ) संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा (सिविल सेवा पीटी) जनवरी 2011 में लेने का निर्णय लिया गया है. कुल 219 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोग ने आठ जनवरी से 15 जनवरी 2011 तक की संभावित तिथि तय की है. झारखंड प्रशासनिक सेवा में 106 पदों, झारखंड आरक्षी सेवा में 64 पद, झारखंड सूचना सेवा में 20 पदों, झारखंड निबंधन सेवा में 05 पदों और झारखंड सहकारिता सेवा में 24 पदों पर नियुक्ति होगी. आयोग द्वारा इच्छुक उम्मीदवारों से 31 जुलाई तक आवेदन मांगा गया है.
जिस महीने में परीक्षा होगी, उसके पूववर्ती पहली अगस्त को आवेदक की उम्र (सामान्य जाति के लिए न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष) होनी चाहिए. एससी/एससी के लिए अधिकतम 40 वर्ष, ओबीसी के लिए अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षी सेवा के लिए न्यूनतम आयुसीमा 20 वर्ष हो. तीन वर्ष तक सरकारी सेवा पूरी करनेवालों और विकलांगों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जायेगी. स्नातक की परीक्षा में बैठनेवाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन परीक्षाफल प्रकाशन से पूर्व रिजल्ट दिखाना होगा.
आवेदन निबंधित डाक या हाथोंहाथ आयोग के काउंटर में जमा किया जा सकता है. पीटी में प्रथम पत्र सामान्य ज्ञान (100 अंक)और द्वितीय पत्र वैकल्पिक विषय (200 अंक) का रहेगा. आयोग ने विषय पाठ्यक्रम अपने वेबसाइट पर अपलोड किया है(प्रभात खबर,रांची,1.7.2010).
जिस महीने में परीक्षा होगी, उसके पूववर्ती पहली अगस्त को आवेदक की उम्र (सामान्य जाति के लिए न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष) होनी चाहिए. एससी/एससी के लिए अधिकतम 40 वर्ष, ओबीसी के लिए अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षी सेवा के लिए न्यूनतम आयुसीमा 20 वर्ष हो. तीन वर्ष तक सरकारी सेवा पूरी करनेवालों और विकलांगों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जायेगी. स्नातक की परीक्षा में बैठनेवाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन परीक्षाफल प्रकाशन से पूर्व रिजल्ट दिखाना होगा.
आवेदन निबंधित डाक या हाथोंहाथ आयोग के काउंटर में जमा किया जा सकता है. पीटी में प्रथम पत्र सामान्य ज्ञान (100 अंक)और द्वितीय पत्र वैकल्पिक विषय (200 अंक) का रहेगा. आयोग ने विषय पाठ्यक्रम अपने वेबसाइट पर अपलोड किया है(प्रभात खबर,रांची,1.7.2010).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।