मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2010

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बढ़ा दी पंजीकरण तिथि

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने सत्र २०१०-११ में प्रवेश के लिए सभी कोर्स के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। परंपरागत (रेगुलर) कोर्स में पंजीकरण तीन जुलाई तक होंगे। यदि रेगुलर कोर्स में तीन जुलाई तक पर्याप्त संख्या में पंजीकरण नहीं हुए तो फार्म पांच जुलाई तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। प्रोफेशनल कोर्स में पंजीकरण फार्म १२ जुलाई तक डाउनलोड होंगे। फार्म डाउनलोड करने के बाद छात्र को तीन दिन का मौका फार्म कालेज में जमा करने के लिए दिया जाएगा।
आनलाइन पंजीकरण ३० जून की अर्द्धरात्रि को बंद हो गए थे। इसके बावजूद छात्र संगठन पंजीकरण तिथि बढ़ाने को प्रदर्शन कर रहे थे। प्राइवेट कालेज भी ऐसी ही मांग कर रहे थे। इनकी मांग पर विचार के लिए बृहस्पतिवार को मेरठ के प्राचार्यों की बैठक बुलाई गई। बैठक में कालेजों में पंजीकरण फार्म की संख्या पर विचार हुआ। प्राइवेट कालेजों की मांग को जायज मानते हुए विश्वविद्यालय ने सभी पाठ्यक्रमों में पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। कुलपति प्रोफेसर एसके काक ने बताया कि जिन कोर्स में पंजीकरण फार्म तीन जुलाई तक डाउनलोड किए जाएंगे, उनमें फार्म जमा करने की तिथि छह जुलाई है। जिनमें पांच जुलाई तक फार्म डाउनलोड होंगे, उनमें आठ जुलाई तक फार्म जमा किए जा सकते हैं। जिनमें फार्म बारह जुलाई तक डाउनलोड होंगे, उनमें फार्म पंद्रह जुलाई तक जमा होंगे(अमर उजाला,मेरट,2.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।