मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2010

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कोर्सों को मिली मान्यता

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी द्वारा चलाए जा रहे सभी कोर्सों को अखिल भारतीय तकनीकी संस्थान ने मान्यता प्रदान कर दी है। विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. डीडीएस संधू व कुलसचिव प्रोफेसर राघवेन्द्र तंवर ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सभी कोर्सों को मान्यता दिलाने में रुचि दिखाई।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा. संधू ने कहा कि एआईसीटीई की मान्यता मिलने से यूआईईटी में अनुसंधान के लिए नए अवसर प्राप्त होंगे, जिससे तकनीकी शिक्षा को नया आयाम प्राप्त होगा। यूआईईटी के स्नातकोत्तर स्तर के गेट पास विद्यार्थी एआईसीटीई द्वारा दी जा रही फैलोशिप के लिए योग्य होंगे और संस्थान को भी विभिन्न प्रकार की अनुदान एजेंसियां जैसे एआईसीटीई, विश्व बैंक, टीईक्यूआईपी से शोध व विकास संबंधी प्रोजेक्ट के प्रयोजन में सहायता मिलेगी।
इस संस्थान द्वारा बीटेक में चार कोर्स कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलाजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एमटेक में चार कोर्स साफ्टवेयर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलाजी चलाए जा रहे हैं। संस्थान के कार्यकारी निदेशक डा. सीसी त्रिपाठी ने बताया कि मान्यता मिलने से यूआईईटी के विद्यार्थी अपने कोर्सों को समाप्त करने के बाद अच्छी प्लेसमेंट प्राप्त कर सकेंगे(अमर उजाला,कुरुक्षेत्र,2.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।