मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जुलाई 2010

मध्यप्रदेश में पीएमटी काउंसलिंग: एसटी की सीटें आवंटित, ओबीसी की स्क्रुटनी आज

गांधी मेडिकल कालेज में चल रही मेडिकल काउंसिल में मंगलवार को एसटी की सभी केटेगरी की सीटें आवंटित की गई। इसके अलावा अनुसूचित जाति की कुल 103 सीटों के लिए उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। बुधवार को ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों की स्क्रुटनी की जाएगी। एसटी को आवंटित कुल सीटों में 94 ओपन की, स्वतंत्रता सेनानी, विकलांग व सैनिक श्रेणी की तीन-तीन सीटें शामिल हैं। स्वंतत्रता सेनानी उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण इस वर्ग की कुछ सीट सैनिक कोटे से भरी गई। इसके अलावा प्रदेश के एकमात्र सरकारी डेंटल कालेज में एसटी वर्ग में बीडीएस की 8 सीटों में 7 सीटें आवंटित की गई। एनआरआई कोटे की 29 में से छह सीटों का आवंटन किया गया। इनमें तीन जीएमसी भोपाल व तीन इंदौर मेडिकल कालेज में आवंटित हुई हैं। साथ ही अजा वर्ग की कुल 103 सीटों के लिए स्क्रुटनी की गई, इसमें ओपेन की 69, स्वतंत्रता सेनानी व विकलांग की पांच-पांच व सैनिक की 16 सीटें शामिल हैं(दैनिक जागरण,भोपाल,21.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।