2012 से बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2012 में बोर्ड परीक्षा देने वाले नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए पंजीकरण की व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया है। बोर्ड से संबद्ध स्कूलों को शैक्षणिक सत्र 2010-11 में नौंवी और ग्यारवीं कक्षा में शिक्षा प्राप्त करने वाले अपने छात्रों की सूची निर्धारित समयसीमा के भीतर जमा करने को कहा गया है। इसके तहत ऑनलाइन माध्यम से छात्रों का नाम, उम्र, चित्र और हस्ताक्षर सहित सभी सूचनाएं उपलब्ध करानी होंगी। बिना विलंब शुल्क के 31 अगस्त से 7 सिंतबर के बीच पंजीकरण करा सकते हैं। सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने इस संबंध में स्कूलों के लिए एक परिपत्र जारी किया है, जिसके अनुसार स्कूल अपनी संबद्धता संख्या को यूजर आईडी की तरह प्रयोग कर ऑनलाइन माध्यम का उपयोग कर सकते हैं। स्कूल के ब्यौरे के तौर पर प्राचार्य का नाम, फोन नंबर, अनुभव, स्कूल की वेबसाइट और कम्युनिकेशन के लिए ई-मेल पता भी देने को कहा गया है। एक बार ऑनलाइन पंजीकरण हो जाने के बाद इसे बदला नहीं जा सकेगा और पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और कागजी कामकाज से मुक्त बनाने के लिए बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों को पंजीकरण फार्म की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। पंजीकरण के संबंध में दी गई जानकारी में कोई भी बदलाव निर्धारित समय में ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है(हिंदुस्तान,दिल्ली,19.7.2010)।
मुख्य समाचारः
19 जुलाई 2010
सीबीएसई परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।