दक्षिण एशियाई देशों के छात्रों इग्नू यूनेस्को से मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र व पुरस्कार जीत सकते है। इस संबंध में इग्नू कुलपति प्रो. राजशेखरन पिल्लई ने बताया कि अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के 11 वीं या समकक्ष छात्र इग्नू-यूनेस्को द्वारा आयोजित दक्षिण एशिया विज्ञान ओलंपियाड 2010 में भाग लेकर विभिन्न प्रकार के पुरस्कार जीत सकते है। शनिवार को ओलंपियाड के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति व यूनेस्को निदेशक ने वेबसाइट और ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सुविधा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रो पिल्लै ने बताया कि विज्ञान ओलंपियाड इग्नू व यूनेस्को द्वारा किया जाने वाला संयुक्त उद्यम है। वहीं यूनेस्कों के निदेशक ने कहा कि इग्नू और यूनेस्को के सहयोग से आयोजित होने वाले इस विज्ञान ओलंपियाड से छात्रों के बीच विज्ञान विषयों के शिक्षा व जागरूकता बढ़ेगी। इसके लिए हमें स्कूलों के प्रधानाचार्य व अधिकारियों को सूचना भेज दी है। इस ओलंपियाड में सार्क देश के सभी छात्र जिन्होंने कक्षा दसवीं के गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में कम से कम 70 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं वह भाग ले सकते है। छात्रों का दो स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा होगी, जिसमें पहला बहु विकल्प के आधार पर होगा दूसरा टेस्ट पास हुए छात्रों का ही होगा। सफल प्रतिभागियों को योग्यता प्रमाण पत्र, पदक, नकद पुरस्कार और पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। शीर्ष 1000 प्रतिभागियों को इग्नू-यूनेस्को द्वारा योग्यता प्रमाणपत्र मान्यता प्रदान किया जाएगा। इसमें सार्क देशों के 30-40 मेधावी प्रतिभागियों को नई दिल्ली के लिए आमंत्रित किया जाएगा(हिंदुस्तान,दिल्ली,19.7.2010)।
मुख्य समाचारः
19 जुलाई 2010
इग्नू कराएगा दक्षिण एशिया विज्ञान ओलंपियाड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।