मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जुलाई 2010

डीयू में रैगिंग रोकने को पुलिस भी तैयार

नार्थ कैंपस में आज से शुरू हुए नए सत्र को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं। खासतौर पर रैगिंग करने वाले छात्रों पर पुलिस की नजर रहेगी। यह विशेष इंतजाम नार्थ कैंपस तथा गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के लिए किए गए हैं।

डीसीपी नार्थ सागरप्रीत हुड्डा के अनुसार रैगिंग की घटना को रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यूनिवर्सिटी में किसी भी तरह से रैगिंग नहीं होने दी जाएगी। चाहे वह बोलकर हो, लिखकर या फिर अन्य किसी तरह की ही क्यों न हो। कॉलेज में आने वाले छात्रों को रैगिंग के नाम पर परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर प्रॉक्टर, कॉलेजों के प्रिंसिपल और छात्रवासों के वार्डन के साथ पुलिस ने एक बैठक की है। कॉलेज द्वारा रैगिंग के विरोध में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में चर्चा हुई है। सभी संस्थानों में एंटी रैगिंग कमिटी बनाई जा रही है जिसमें पुलिस भी सदस्य होगी। संस्थानों को कॉलेज व छात्रवासों में अपने स्टॉफ की तैनाती करने के लिए कहा गया है,जो किसी भी बाहर के व्यक्ति को अंदर नहीं आने दें।

सभी संकायों के डीन और कॉलेजों के प्रिंसिपल को उन पुलिस अधिकारियों के नाम व नंबर दिए गए हैं जो एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य होंगे। होस्टल के मालिकों व मैनेजरों को पुलिस ने चेताया है कि यदि उनके यहां रैगिंग हुई तो इसके लिए वे जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा यूनिवर्सटी के मेट्रो स्टेशन पर भी पुलिस के इंतजाम रहेंगे। नार्थ ईस्ट के छात्र-छात्राओं के लिए खासतौर पर नार्थ-ईस्ट की महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। रैगिंग रोकने के लिए कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर बातचीत, वर्कशॉप व मार्च के जरिये भी छात्र-छात्रओं को पुलिस जागरूक करेगी ।

रैगिंग की रोकथाम के लिए मुख्य कदम
1. नार्थ कैंपस में पुलिस पिकेट
2. मोटरसाइकिल सवार व पैदल पुलिस की टीम यूनिवर्सिटी में गश्त करेगी
4. 50 महिला पुलिसकर्मी वर्दी व सादे कपड़ों में तैनात रहेंगी
5. पुलिसकर्मी बसों में जांच करेंगे
6. पांच एंटी ईव टीजिंग स्क्वॉड बनाए गए हैं जिसमें से प्रत्येक में दो महिला व दो पुरुष पुलिसकर्मी होंगे
8. एंटी स्टाकिंग सेल भी उत्तरी जिले में बनाया गया है
9. कैंपस के विभिन्न हिस्सों में पीसीआर की चार गाड़ियां गश्त करेंगी।
10. यूनिवर्सिटी के सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों पर वाहनों की जांच की व्यवस्था
11. कैंपस के पूरे हिस्से को पांच भागों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक भाग को एक इंस्पेक्टर लीड करेगा।
12. कॉलेजों के बाहर वीडियोग्राफी
13. जगह-जगह लगे पोस्टरों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के फोन नंबर

पुरुषों की एक कंपनी तथा महिला दस्ते के एक पलाटून को भी तैनात किया जाएगा(हिंदुस्तान,दिल्ली,21.7.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।