मैनेजमेंट एजुकेशन और व्यवसायी वर्ग को लर्निंग सोल्यूशंस प्रदान करवाने वाला अग्रणीय समूह एनआईआईटी (निट) इम्पीरिया तथा देश की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने मंगलवार को एक गठबंधन कर एक नया एमबीए एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम शुरू किया है। यह प्रोग्राम व्यवसायी वर्ग को मौजूदा मेनेजमेंट स्किल सिखाने के साथ-साथ निकट भविष्य में करियर एडवांसमेंट मौको के लिए भी तैयार करेगा। इस प्रोग्राम के लिए देश के अग्रणीय संस्थानों के फैक्लटी द्वारा पाठ पढ़ाया जाएगा। इस प्रोग्राम का प्रसार देश के चुनिंदा निट सेंटरों में होगा जिसमें से चड़ीगढ़ स्थित सेक्टर-34 का सेंटर भी शामिल है। इस प्रोग्राम का प्रसार निट इम्पीरिया के उच्च कोटि की लर्निग तकनीक और अधिकतम लर्निंग मेनेजमेंट तकनीको से होगा। 18 माह की अवधि वाले इस प्रोग्राम का आगाज अगस्त 2010 में शुरू होगा जिसकी वार्षिक फीस 1 लाख 80 हजार रुपए है। सप्ताह में कक्षाएं दो बार शनिवार ओर रविवार को लगाई जाएंगी। यह पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त है तथा इसकी विधिवत डिग्री प्रोग्राम समाप्ति के पश्चात इग्नू द्वारा प्रदान की जाएगी। आवेदन करने वाला कार्यरत व्यवसायी या स्वंय उद्यमी को तीन साल का काम करने का अनुभव होना तथा स्नातक में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए। योग्य आवेदको का चयन ऑल इंडिया लेवल एपटीटय़ूड टेस्ट में दिए प्रदर्शन के आधार पर होगा जिसका संचालन निट करेगा। इस कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक आवेदक एप्लीकेशन संबंधित वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है या स्थानीय निट इम्पीरिया सेंटर से प्राप्त कर सकते है। टेस्ट 1 अगस्त 2010 को आयोजित किया जाएगा(हिंदुस्तान,दिल्ली,21.7.2010)।
मुख्य समाचारः
21 जुलाई 2010
इग्नू के साथ निट ने की एमबीए की शुरुआत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।