उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 10 (हाईस्कूल) और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) परीक्षा में वही छात्र संस्थागत विद्यार्थी के रुप में बैठने के पात्र होंगे, जिन्होंने अपने संबंधित विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पंजीकरण कराया है। दूसरी परिषदों से कक्षा 10 और 12 में स्थानान्तरित अभ्यर्थियों का कक्षा 10 और 12 में पंजीकरण तो होगा लेकिन किसी भी विद्यालय में कक्षा 10 व 12 में सीधे वाह्य छात्रों का प्रवेश 10 से अधिक संख्या में नहीं लिया जाएगा। परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि ऐसे वाह्य छात्रों के प्रवेश के लिए प्रधानाचार्यों को अपने जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक से पूर्वानुमति प्राप्त करनी होगी(हिंदुस्तान,इलाहाबाद,17.7.2010)।
मुख्य समाचारः
20 जुलाई 2010
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषदःपंजीकृत छात्र ही संस्थागत विद्यार्थी के रुप में परीक्षा देंगे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।