मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जुलाई 2010

आईपी यूनिवर्सिटी का नया सत्र द्वारका में २ से

गुरु गोबिन्द सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय का नया सत्र अगले माह द्वारका के नए कैंपस में शुरू होगा। कैंपस की शिफ्टिंग की तैयारी जोरों पर है। छात्रों की कक्षाएं २ अगस्त से नए कैंपस में ही लगेगी।

विश्वविद्यालय को द्वारका सेक्टर १६ स्थित कैंपस में शिफ्ट करने के लिए २६ अगस्त को पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि ६१ एकड़ में बने इस कैंपस में छात्रों को धीरे धीरे सभी सुविधाओं मुहैया कराई जाएंगी। इको फ्रेंडली और हवादार है। यहां मेट्रो रेलवे के जरिए छात्र आसानी से आ जा सकते हैं। कैंपस में बड़ी लाइब्रेरी और हॉस्टल का भी निर्माण किया गया है। हालांकि कैंपस में निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। लेकिन प्रशासन इस सत्र से ही छात्रों की कक्षाएं लगाने का कार्यक्रम बना चुका है। कश्मीरी गेट स्थित पुराने कैंपस में आगे चलकर अंबेडकर यूनिवर्सिटी शिफ्ट होगी। नए कैंपस में प्रशासन कई नए कोर्स और शुरू करने की योजना भी तैयार कर चुका है। संसाधनों से लैस होने पर इसे अमलीजामा पहनाएगा(नई दुनिया,दिल्ली,23.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।