जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय इस बार से प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के बारे में जानकारी देगा। प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार में कुल प्राप्त अंकों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाल देगा। गौरतलब है कि इससे पहले जामिया वेबसाइट पर जानकारी सार्वजनिक नहीं करता था। आदिल खान द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में ये बात सामने आई। सूचना के अधिकार के द्वारा आदिल खान ने जामिया मिल्लिया से पूछा था कि डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु होने वाली प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों को गोपनीय क्यों रखा जाता है? उन्हें सार्वजनिक क्यों नहीं किया जाता? उत्तर में जामिया ने जबाव दिया कि विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा दोनों परीक्षाओं (प्रवेश परीक्षा + साक्षात्कार) में जो कुल अंक प्राप्त किए गए हैं, इस साल दाखिले खत्म हो जाने के बाद अंकों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। आदिल का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित छात्रों द्वारा प्राप्त किए गए अंकों को सार्वजनिक करने से उनकी शैक्षिक स्थिति का सही आकलन संभव हो सकेगा। अमूमन देखने में आता है प्रवेश परीक्षा एवं इंटरव्यू में पास न होने वाले छात्र विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया पर शक करते हैं ऐसे में अंकों को सार्वजनिक करने की स्थिति में दाखिले में पारदर्शिता को बढ़ाया जा सकेगा और विद्यार्थियों को भी अपनी स्थिति का सही अंदाजा लग सकेगा(हिंदुस्तान,दिल्ली,26.7.2010)।
मुख्य समाचारः
26 जुलाई 2010
जामिया में एंट्रेंस के अंक होंगे सार्वजनिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।