ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में बीटेक प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग में करीब 570 अभ्यर्थियों ने रिपोटिग की। एआईईईई की रैंक के आधार पर ब्रांच आवंटन का कार्य देर रात्रि तक चलता रहा। काउंसलिंग में सबसे ज्यादा रुझान सिविल, मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल ब्रांच की ओर रहा। रविवार को ग्राफिक एरा परिसर में सबसे पहले एनआरआई व आरक्षित कोटे की अंतिम काउंसलिंग हुई। इसके बाद रिक्त सीटों को सामान्य वर्ग में तब्दील कर काउंसलिंग शुरू की गई। इस काउंसलिंग में दूसरी शिफ्ट में चलने वाली काक्षाओं की सीटों को भी शामिल किया गया। रात्रि 10 बजे तक अधिकांश सीटें भर चुकी थी। शेष सीटों के लिए काउंसलिंग जारी थी। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उत्तराखण्ड के अलावा दिल्ली, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से बड़ी संख्या में छात्र ग्राफिक एरा विवि पहुंचे हुए थे। विवि ने काउंसलिंग के लिए हाईटेक व्यवस्था की हुई थी। कम्प्यूटर स्क्रीन के जरिये सीटों के आवंटन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी छात्रों व अभिभावकों को मिल रही थी। विवि के प्रति कुलपति प्रो. केपी नौटियाल ने बताया कि दूसरी शिफ्ट की कक्षाएं भी पूर्णकालिक हैं। दूसरी शिफ्ट में कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स ब्रांच में बीटेक की कुल 240 सीट रखी गई है। एडमिशन इंचार्ज हैप्पी पॉल ने बताया कि काउंसलिंग की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। एडमिशन पूरा होने पर शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया जायेगा। (राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,26.7.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।