बेशक सीसीएसयू ने कॉलेजों 1 अगस्त से नया सेशन शुरू करने के सख्त निर्देश दिए हों लेकिन इसके लेट होने की आशंका बरकरार है। कई कॉलेजों में तो हाल में ही सेकंड कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है। जिसके आधार पर महीने के अंत तक एडमिशन पूरे होंगे। इसके बाद थर्ड कट ऑफ लिस्ट जारी की जा सकेगी। आरसीसीवी कॉलेज में तो सेल्फ फाइनैंस्ड कोर्स में अभी तक सेकंड कट ऑफ लिस्ट भी जारी नहीं की गई है।
साहिबाबाद स्थित एल.आर. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय कौशिक ने बताया कि एम. ए. संस्कृत में एडमिशन प्रोसेस काफी धीमा है। 60 सीटों के लिए सिर्फ 12 एडमिशन ही हुए हैं। बीएससी (मैथ्स) में अभी आधी सीटें खाली पड़ी हुई हैं जबकि सीटों की संख्या 180 है। बीए फर्स्ट ईयर में फर्स्ट कट ऑफ लिस्ट के आधार पर 420 सीटों के लिए मात्र 300 एडमिशन ही पूरे किए जा चुके हैं, इसकी दूसरी कट ऑफ लिस्ट 22 जुलाई को जारी की जाएगी। उन्हें पूरी उम्मीद बनी हुई है कि सेकं ड कट ऑफ लिस्ट से सभी एडमिशन पूरे नहीं हो सकेंगे। थर्ड कट ऑफ लिस्ट 29 जुलाई को जारी की जाएगी।
आरसीसीवी (राम चमेली चड्ढ़ा विश्वास) गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर. सी. शर्मा ने बताया कि कॉलेज में सेल्फ फाइनैंस्ड की सेकंड कट ऑफ लिस्ट और रेग्युलर कोर्सेज की थर्ड कट ऑफ लिस्ट 29 जुलाई को जारी की जाएगी। इसमें बीएससी होमसाइंस में अभी तक मात्र 120 सीटों पर केवल 10 एडमिशन ही हो पाएं है। बीसीए में 120 सीटों के लिए इतने भी एडमिशन नहीं किए जा चुके हैं।
रेग्युलर कोर्सेज में भी एडमिशन काफी धीमा है। बीकॉम में 120 सीटों के लिए 69, बीएससी मैथ्स और बायो में आधे ही एडमिशन पूरे किए जा चुके हैं। ऐसे में सेशन लेट होने की पूरी संभावना बनी हुई है। एमएमएच कॉलेज में एक दिन पहले ही सेकंड कट ऑफ लिस्ट जारी हो सकी हैं। थर्ड कट ऑफ लिस्ट महीने के आखिर तक ही जारी हो सकेगी(नभाटा,गाजियाबाद,21.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।