मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जुलाई 2010

रांची विश्वविद्यालय की एमबीबीएस परीक्षा नौ अगस्त से। बी.टेक. की 5 से।

रांची विवि ने एमबीबीएस परीक्षा का रूटीन जारी कर दिया है। एमबीबीएस 2010 फ‌र्स्ट प्रोफेशनल (1) की परीक्षा नौ अगस्त से प्रारंभ होगी। नौ अगस्त को एनाटोमी फ‌र्स्ट पेपर, 12 को सेकेंड पेपर, 16 को फिजियोलोजी फ‌र्स्ट पेपर, 19 को सेकेंड पेपर, 23 को बायोकेमेस्ट्री फ‌र्स्ट पेपर व 26 को सेकेंड पेपर की परीक्षा होगी। रिम्स और एमजीएम जमशेदपुर का परीक्षा केंद्र मौलाना आजाद कालेज, रांची में बनाया गया है। परीक्षा अपराह्न एक से चार बजे तक होगी। बीटेक का इम्तहान 5 से रांची : बीटेक सेकेंड सेमेस्टर 2009-13, चौथे सेमेस्टर 2008-12, छठे सेमेस्टर 2007-11 व आठवें सेमेस्टर 2006-10 की परीक्षा पांच अगस्त से दो सितंबर तक होगी। रांची जिला के इंजीनियरिंग कालेजों का परीक्षा केंद्र बहुउद्देशीय परीक्षा केंद्र में बनाया गया है। वहीं आरवीएस व बीए कालेज जमशेदपुर का सेंटर करीम सिटी कालेज बनाया गया है(दैनिक जागरण,रांची,21.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।