यदि आप कक्षा पांच पास हैं, तकनीकी योग्यता न होने की वजह से आपको कहीं नौकरी नहीं मिल पा रही है, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सेवायोजन विभाग कक्षा पांच से आठ तक के बेरोजगारों को तकनीकी प्रशिक्षण देने की तैयारी कर रहा है। नि:शुल्क प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। विभागीय समीक्षा बैठक में सेवायोजन अधिकारियों के इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है। इसके तहत राजधानी में चार नये प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे। उन्हें ऐसी जगह खोला जाएगा जहां शहरी के साथ ही ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बेरोजगार भी आसानी से इसका लाभ उठा सकें। केंद्र सरकार की स्किल डेवलपमेंट योजना के अन्तर्गत दिए जाने वाले प्रशिक्षण में पांचवीं से आठवीं तक के बेरोजगारों को ध्यान में रखकर ट्रेड का चयन किया जाएगा। राजधानी में चार नये प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए मोहनलालगंज, बीकेटी, चिनहट व आलमबाग क्षेत्रों में सर्वे कार्य शुरू हो गया है। प्रदेश के अन्य मंडलों में भी प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने की योजना है। मेरठ व आगरा में 10-10, बरेली व कानपुर में आठ-आठ, फैजाबाद व इलाहाबाद में छह-छह, गोरखपुर, वाराणसी, अलीगढ़ व झांसी में पांच-पांच, मुरादाबाद, आजमगढ़ व मिर्जापुर में चार-चार प्रशिक्षण केंद्र सहित प्रदेश में कुल 70 नये प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी पीके पुंडीर ने बताया कि राजधानी के चार क्षेत्रों में इसके लिए सर्वे का कार्य चल रहा है। (जितेंद्र उपाध्याय, दैनिक जागरण,लखनऊ,21.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।