पालीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा में ग्रुप ए की तकरीबन 5500 सीटें खाली रह गई हैं। इन सीटों को भरने के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में काउंसिलिंग शुरू की जाएगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके गोविल ने बताया कि ग्रुप ए की काउंसिलिंग समाप्त हो गई है। बुधवार को ग्रुप बी के एक हजार रैंक तक और ग्रुप सी के तीन हजार रैंक तक के ओपेन सेलेक्टेड अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। मंगलवार को ग्रुप ए के 1,90,001 रैंक से 2,45,250 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें एससी छात्राओं के अलावा सभी वर्गो के विकलांग और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं सेना के लोगों के आश्रित शामिल हैं। प्रदेश में 469 अभ्यर्थियों ने जबकि राजधानी से 45 अभ्यर्थियों ने कालेज और ब्रांच का विकल्प भरा। उपरोक्त संख्या को छोड़कर ग्रुप ए की 30,758 सीटों में से 24,769 सीटें भर चुकी हैं। बुधवार को ग्रुप बी के एक से एक हजार रैंक और ग्रुप सी के एक से तीन हजार रैंक के ओपेन सेलेक्टेड अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। ग्रुप बी में 480 और ग्रुप सी में 810 सीटें हैं। ग्रुप सी में फैशन डिजाइनिंग, होम साइंस, टेक्सटाइल डिजाइनिंग और टेक्सटाइल डिजाइनिंग प्रिंटिंग शामिल है। सचिव ने बताया कि ग्रुप ए के अभ्यर्थियों को 30 जुलाई तक और ग्रुप बी के अभ्यर्थियों को 2 अगस्त तक प्रवेश लेना होगा। तय तिथि तक प्रवेश न लेने वाले अभ्यर्थियों की सीट रिक्त मान ली जाएगी और उनको दोबारा प्रवेश नहीं दिया जाएगा(दैनिक जागरण,लखनऊ,21.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।